Priyanka Verma

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता - वक्त और हम

वक्त और हम....

वक्त है,
गुजर ही जाएगा,
दुनिया की ये बात सुनते सुनते,
अपना सारा वक्त यूं ही गवां
देते हैं लोग,
अपने वक्त को अपने हाथ से,
कल की आस लिए
निकल जाने देते है लोग,
जबकि सबको पता है,
वक्त कोई भी हो,
लौट कर नहीं आएगा।

प्रियंका वर्मा
15/10/22

   17
4 Comments

Suryansh

20-Oct-2022 11:48 PM

बहुत ही उम्दा

Reply

Reena yadav

16-Oct-2022 03:40 PM

👍👍🌺

Reply

Swati chourasia

15-Oct-2022 07:14 PM

बहुत खूब

Reply